अनुभूति में आपका स्वागत है|
...................
ना छन्द का ज्ञान ,ना गीत ,ना ग़ज़ल लिखता हूँ ............
दिल के आकाश में बिखरे बादलों को शब्द देता हूँ ..............
इसे जो सुन सके वो संवेदनशील प्रबुद्ध ज्ञानी हैं .............
विनम्र हो,झुककर उन्हें मैं नमन करता हूँ |
सोमवार, 30 दिसंबर 2013
मिशन मून
मिशन मून --चन्द्र यात्रा
''१''
"२ "
"३"
यहाँ तो केवल चाँद है चाँदनी नहीं धरती पर चाँदनी है पर चाँद नहीं धरतीवालों नववर्ष ख़ुशी से मनाओ,किन्तु मुझे धरती पर ले जाना भूलना नहीं ! नववर्ष २०१४ आपके लिए मंगल कारी हो !
8 टिप्पणियां:
सुंदर !
बहुत खूब ...
आपको भी २०१४ के आगमन की शुभकामनायें ...
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन सफ़ेद भेड़ - काली भेड़ - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
बहुत खूब... नव वर्ष मंगलमय हो...!!!
आदरणीय बढ़िया प्रस्तुति , धन्यवाद व नव वर्ष की दिली शुभकामनाएं
नया प्रकाशन -: जय हो विजय हो , नव वर्ष मंगलमय हो
bahut badiya satire hai space missions par ..
sundar.......nav vash ki hadik shubhkamnayein
नववर्ष आपकी रचनाधर्मिता में चाँर चाँद लगाये। मंगल कामनाएँ।
एक टिप्पणी भेजें