बुधवार, 3 जुलाई 2013

मेरी माँ ने कहा !

मेरी माँ ने कहा !

 पढाई समाप्त कर नौकरी के लिए
 घर छोड़ जब शहर के लिए था  निकलना ....
मेरी माँ ने मुझ से कहा बेटा!
एक बात मेरी तुम गाँठ बांध रखना। 
दुनियां में अच्छे लोग है कम  ,
शैतान  हैं  ज्यादा ,
अच्छों के साथ करना दोस्ती ,
शैतानों से तुम हमेशा बचके रहना।
शैतानों को पहचानना मुश्किल है
ये अच्छों का मुखौटा पहनकर घूमते हैं
जरुरत से ज्यादा मीठी मीठी बाते करते हैं ,
बातों बातों में ही मन मोह लेते हैं।
धीरे धीरे नज़दीक  आते है
मित्रता की झूठी ढ़ोंग रचाते हैं
अपनी नकली भेद बताकर तुम्हे
तुमसे  तुम्हारा असली भेद ले जाते हैं।
पहले भेद लेते हैं फिर पीछे से वार करते हैं
दोस्ती का कोई मूल्य नहीं उनके पास
जान लेने में भी नहीं हिचकते हैं।
दोष गुण  जैसा भी हो तुम्हारा
खरी खरी  बोले जो मुहं पर तुम्हारा
चाहे तुम्हे अच्छा लगे या बुरा
दोस्ती तुम उन्ही से ही करना।
दोष को छुपाकर जो झूठे तारीफ़ करे तुम्हारा
मीठी मीठी बाते कर जो मन बहलाए तुम्हारा
उनलोगों से तुम हमेशा कुछ दूर रहना
उनसे कभी दोस्ती का हाथ ना बढ़ाना।
शैतान लोगों का पहचान जानो ,यही
सावधान रहना ,इनके चंगुल में कभी फंसना नहीं।


कालीपद "प्रसाद "


©सर्वाधिकार सुरक्षित



27 टिप्‍पणियां:

Sadhana Vaid ने कहा…

अनुभवी एवँ ममतामयी माँ की बढ़िया सीख ! सुंदर प्रस्तुति !

Ranjana verma ने कहा…

सुंदर सीख माँ की बहुत सुंदर अभिव्यक्ति .......!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज बुधवार (03-07-2013) को बुधवारीय चर्चा --- १२९५ ....... जीवन के भिन्न भिन्न रूप ..... तुझ पर ही वारेंगे हम ....में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

Arvind Mishra ने कहा…

सच कहा था माँ ने !

Satish Saxena ने कहा…

मां ने सही कहा था ..
मंगलकामनाएं !

Unknown ने कहा…

खूबसूरत , सुंदर अभिव्यक्ति

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

माँ नें सही कहा था !!

Dr.NISHA MAHARANA ने कहा…

ma ki sikh bahut acchi hai ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

माँ की सच्ची सीख

Rewa Tibrewal ने कहा…

sacchi aur kam ki seekh

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर रचना
बहुत सुंदर


TV स्टेशन ब्लाग पर देखें .. जलसमाधि दे दो ऐसे मुख्यमंत्री को
http://tvstationlive.blogspot.in/

दिगम्बर नासवा ने कहा…

माँ जानती है बच्चों का ख्याल रखना .. समय समय पे उन्हें गलत सही की पहचान कराना ... भावमय रचना ...

Kailash Sharma ने कहा…

माँ की सीख हमेशा सही होती है..बहुत सार्थक प्रस्तुति...

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

माँ के सीख का सुंदर सृजन,बहुत उम्दा प्रस्तुति,,,

RECENT POST: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

आपका आभार मयंक जी

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

आपका आभार राजेंद्र कुमार जी

रविकर ने कहा…

बेटा मत फंसना कभी, भरे पड़े शैतान ।
तान रहे शैतान पर, बन कर के इंसान ।

बन कर के इंसान, मुखौटे तरह तरह के ।
अगर ज़रा दो ध्यान, पास में अपने रह के ।

कर परोक्ष नुकसान, दबा देते हैं *टेटा ।
माँ का था अरमान, करे क्या लेकिन बेटा ॥

Madan Mohan Saxena ने कहा…

दोष गुण जैसा भी हो तुम्हारा
खरी खरी बोले जो मुहं पर तुम्हारा
चाहे तुम्हे अच्छा लगे या बुरा
दोस्ती तुम उन्ही से ही करना।
दोष को छुपाकर जो झूठे तारीफ़ करे तुम्हारा
मीठी मीठी बाते कर जो मन बहलाए तुम्हारा
उनलोगों से तुम हमेशा कुछ दूर रहना
ह्रदय को छू गयीं .. सुन्दर!

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…


आभार रविकर जी !

Anita ने कहा…

अनुकरणीय सीख...

Satish Saxena ने कहा…

माँ ने जो कहा सच कहा और सच रहेगा भी ..
शुभकामनायें !

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

माँ की सुन ले तो बेटे का जन्म सुधरा रहे!

dr.mahendrag ने कहा…

बहुत सुन्दर ,कहने की गुस्ताखी करूंगा,---
माँ की बातें बहुत ही सच्ची ,लगती बहुत ही अच्छी
.पर कहाँ कहाँ मैं बचूंगा मत ये बात तो कहती.
जगह जगह पर खोद रखे इन बेशर्मों ने गड्ढे,
कहीं नं कहीं तो गर्दन डालेगा बना दो इतने फंदे.
शतरंज के इस खेल में अब दुष्ट हो गए ज्यादा,
चोर उच्ह्के मीर बन गए सज्जन बन गए प्यादा.

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

आपका ह्रदय से आभार !

Ramakant Singh ने कहा…

माँ की सच्ची सीख

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

माँ की बहुत सुंदर सीख
बहुत-बहुत सुंदर अभिव्यक्ति